Politics / पॉलिटिक्स

मध्य प्रदेश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के मकसद से आमजन में जागृति लाने और सभी का सहयोग हासिल करने के लिए राज्य में 15 अगस्त से 'सहयोग से सुरक्षा अभियान' शुरु होने जा रहा है. यह अभियान सरकार और समाज मिलकर चलाएगी. आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अगस्त को 'सहयोग से सुरक्षा अभियान' शुरु करेंगे. इस अभियान की मुख्य थीम 'सहयोग और समर्थन से ही विजय-कोरोना समाप्ति का दृढ़ निश्चय' है.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, in an interaction programme, organised in Dindori under 'Namami Devi Narmade' - Seva Yatra, said that liquor shop would not be allowed to open on the banks of Narmada River. He said that all people are needed to be addiction-free to make the society addiction-free.